नवरात्र के मौके पर रेल यात्रियों को मिलेगी व्रत स्पेशल थाली 99 रुपये में

प्रतीक चौहान. रायपुर. भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस नवरात्र स्पेशल व्यवस्था की है. इस नवरात्रि स्पेशल थाली (व्रत स्पेशल थाली) रेल यात्रियों के लिए मात्र 99 रुपये में सेंधा नमक से बने पकवान परोसे जाएंगे. इसे लेकर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अपने मेनू में नवरात्रि के विशेष भोजन को शामिल किया है।

  2 अप्रैल यानी शनिवार से चैत्र मास की नवरात्रि शुरू होने जा रहा है. नवरात्रि में कई लोग 9 दिनों का उपवास रखते हैं. ऐसे में यात्रा कर रहे लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाती है. इसलिए अब भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए ये खास सुविधा शुरू की है. रेलवे की तरफ से यात्रियों को 2 अप्रैल से पूरे 9 दिन तक ट्रेन में व्रत स्पेशल थाली मिलेगी।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नवरात्रि का विशेष मेनू पेश किया है क्योंकि 9-दिवसीय उत्सव 2 अप्रैल से शुरू होने वाला है. जो लोग नवरात्रि के दौरान यात्रा कर रहे हैं, वे अब घर जैसा भोजन कर सकते हैं. रेलवे के मेनू में नवरात्रि विशेष भोजन शामिल है. यात्रियों को स्टार्टर मेन्यू में आलू चाप और साबूदाना टिक्की का ऑप्शन मिलेगा. साबूदाना खिचड़ी, आलू पराठा आदि भी शामिल किया गया है।

 खासबात यह है कि नवरात्रि स्पेशल थाली में प्याज लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा साथ ही इन पकवानों को सेंधा नमक से बनाया जाएगा. स्टार्टर की बात करें तो उपवास के दौरान आलू चाप सर्व किया जाएगा जो ताजे नारियल, मूंगफली, साबूदाना के साथ बनाया जाता है. साथ ही साबूदाना टिक्की को सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक तल कर क्रीमी दही के साथ परोसा जाएगा।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *