“हमर गला घला जुडाही” – बच्चों ने कहा
300 से ज्यादा बच्चों को मिलेगा शीतल जल
रायपुर, 01 अप्रैल। वॉटर कूलर को देखते ही बरखा गुप्ता, कुसुमलता साहू, युक्ता सोनी, कमलराज, आर्यन, श्रेया आदि बच्चों के चेहरे पर छाई मुस्कान बोल उठी —– “अब हमर गला घला जुडाही”।
“”चरामेति फाउंडेशन”” द्वारा जन सहयोग से खो – खो पारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला – आर डी तिवारी ‘ब’ एवं शासकीय प्राथमिक शाला को संयुक्त रूप से “वोल्टास वॉटर कूलर” प्रदान किया गया
संस्था के महासचिव राजेन्द्र ओझा ने बताया कि दोनों शालाओं की कुल छात्र संख्या करीब 300 से ज्यादा हैं। ठंडे पानी की सख्त जरूरत को देखते यहां फुल स्टील बॉडी का 40/80 क्षमता का वॉटर कूलर चरामेति फाउंडेशन द्वारा यहां लगवाया जा रहा है।
1 अप्रैल शनिवार को आयोजित यह कार्यक्रम कृष्ण अवतार शर्मा, शिव शर्मा गोविंद शर्मा, रमेश उपाध्याय, श्रीमती प्रणिता आशिष शर्मा, डॉ मृणालिका ओझा, रूद्रकांत झा, ललित भाई रायचुरा, ए के गांगुली, राजेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीमती हर्षा बेन चौहान, के कृष्ण मूर्ति काशी, घनश्याम सराठे, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ यश बाबरिया, श्रीमती पुष्पा अखौरी, मुखर्जी, श्रीमती सुभाषिनी शर्मा, रमेश शर्मा, श्रीमती रश्मि रंजन सिन्हा, सी पी आर नायडू, के रामकृष्ण राव, प्रेम नारायण सोलंकी, अजय विश्वकर्मा, निलेश अग्रवाल, चतर सिंह सलूजा, वेद प्रकाश गोयल, धवल भाई मेहता कौशिक कट्टा, रोशन बहादुर सिंह रंजीत रात्रे ओमप्रकाश साहू हरिनारायण जा, सहित शालेय स्टाफ नीलकंठ वर्मा राजेश पांडे, बृजकुमार साहू, श्रीमती ममता मॉंढरे, श्रीमती कीर्तिलता श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार मरकाम, मनबोधी कुर्मी, लोकेश कुमार साहू , मनहरण लाल कैवर्थ, प्रदीप कुमार देवांगन आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।