रायपुर,80 साल की बुर्जुग को महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल उपलब्ध कराया मकान, हॉट बाजार में हो रहे अवैध कब्जे को हटाने त्वरित निर्देश

रायपुर,नल घर स्थित महापौर एजाज ढेबर के सरकारी आवास में आज आयोजित ‘जन चौपाल’ में आज भी रायपुरवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों को लेकर मिलने पहुंचे।

इस दौरान एनएमडीसी के रिटायर्ड कर्मचारी मंगल भवन निर्माण की मांग लेकर पहुंचे, इस पर जल्द ही उनकी मांगों को पूर्ण करने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। व एक 80 साल की बुर्जुग महिला जिनका मकान बीजेपी शासन काल में तोड़ा गया मकान आवंटन नही हुआ था जो शहर में अपने बुर्जुग पति के साथ घूम घूम कर भिक्षा मांगकर अपना जीवन बसर कर रही थीं जिसे शहर के एक जागरूक नागरिक ने जन चौपाल के माध्यम से महापौर के समक्ष अवगत करवाया उसकी आपबीती बताई जिसे सुन महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल बीएसयूपी मकान आवंटन करवाया जिससे बुर्जुग महिला को रहने हेतु घर मिल पाया ।


सब्जी बाजारों में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर आज बहुत से हितग्राही शिकायत लेकर जन चौपाल में पहुंचे जिसे महापौर ने तत्काल कब्जे धारियों पर कार्यवाही करने आदेश जारी किए।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *