स्वास्थ्य क्षेत्र को गुणवन्तापूर्ण और सर्वसुलभ बनाना फर्स्ट एड एजुकेशन द्वारा ही संभव : डॉ शबाब आलम

स्वास्थ्य क्षेत्र को गुणवन्तापूर्ण और सर्वसुलभ बनाना फर्स्ट एड एजुकेशन द्वारा ही संभव : डॉ शबाब आलम प्राथमिक चिकित्सा की शिक्षा और उसके पाठ्यक्रमों की जरुरत पर भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद ( FACI ) द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक उपचार पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से डॉ आलम द्वारा बताया गया तथा सभी इच्छुक अभियार्थी जो चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं , उन्हें इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बेहतर विकल्प प्राप्त हो सकता हैं । यह पाठ्यक्रम रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए एक सुनहरी पहल हैं । डॉ आलम ने बताया हर घर में लोग आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड किट जरूर रखते हैं । छोटी – छोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर लोग फर्स्ट एड बॉक्स का सहारा लेते हैं । कोरोना की इस महामारी के दौर में हर कोई अस्पताल जाने से बचना चाहता है । इस कारण फर्स्टस एड बॉक्स हमेशा रखना चाहिए । इसके साथ ही हर जरूरत की चीज उसमें जरूर होनी चाहिए । यदि सही समय पर रोगी को प्राथमिक चिकित्सा मिल जाए तो संबंधित रोगी का जीवन बचाया जा सकता है । वैसे तो वाहन कंपनियों की ओर से सभी वाहनों में फर्स्ट एड किट दी जाती है और बड़े वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स होता है । आमतौर पर सभी ही वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स होता है । रोगी के पास तक एंबुलेंस पहुंचने तक रोगी को कुछ आराम मिले , इसलिए प्राथमिक उपचार दिया जाता है ।

प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोट ग्रस्त व्यक्ति को समय इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो । यह कभी – कभी जीवन रक्षक भी सिद्ध होता है । कई बार हम फर्स्ट एड बॉक्स को रख लेते हैं लेकिन उसे रेगुलर चेक नहीं करते हैं जिस कारण कई बार ऐसी दवाइयां भी उसमें पड़ी रहती है जो एक्सपायर और हमारे किसी काम की न हो । ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह काम नहीं आती हैं । गौरतलब है कि यह कार्य सदियों किया जा रहा है , परन्तु हमें इसकी शिक्षा नहीं दी गयी है । लेकिन फर्स्ट ऐड को शिक्षा की दृष्टि से हमारे एजुकेशन सिस्टम में लाना अति आवश्यक है . सरकार की ओर से यह महसूस किया गया है कि अभी देश में स्वास्थ्यकर्मियों की बहुत कमी है इस तथ्य को मध्य नजर रखते हुए कुछ संस्थान को एक जगह रखकर राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाया गया है । जिसको हम भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद ( FACI ) कहते हैं डॉक्टर शबाब आलम द्वारा निर्देशित यह भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद् ( FACI ) एक स्वायत्त निकाय संस्था है , जो फर्स्ट एड ( First Aid ) यानी शिक्षा प्रशिक्षण , जागरुकता सहायता और उससे संबंधित आवश्यक सूचनाओं को एकत्र कर जन – जन तक पहुंचाने का कार्य करती है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *