सैयद रजा ने बौद्ध समाज के लिए रखी मांग
रायपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष सैयदा शहजादी ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित न्यूसर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक समाज के सभी वर्गों की बैठक लेते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जिसमें सैयद रज़ा प्रदेश मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया शिया समाज ने भी अपने विचार साझा किये
सैयद रजा ने अल्पसंख्यको के सभी वर्गों की बात करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज में जैसे जैन समाज है जो 43% शिक्षित है और बाकी समाज भी शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं मगर मुस्लिम समाज का शिक्षा स्तर आज भी कम हैं पर मुस्लिम समाज में शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान नहीं चलाया जाता है। जिसके करण मुस्लिम व दलित समाज पिछड़ गया है। बैठक में सैयद रज़ा ने बौद्ध समाज की बात रखते हुए कहा की अल्पसंख्यक वर्ग में आते हुए बौद्ध समाज द्वारा अल्पसंख्यक में कार्य किए जाते हैं बौद्ध समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने के बावजूद भी अल्पसंख्यक विभाग में उन्हें किसी प्रकार का निगम मंडल का दायित्व पूरे देश में नहीं दिया जाता है इसलिए सैयद रजा ने मांग रखी की पूरे देश में जिस प्रकार मुस्लिम सिख ईसाई एवं जैन को निगम मंडलों में आयोग का अध्यक्ष सदस्य बनाया जाता है उसी प्रकार से बौद्ध समाज को भी दायित्व दिया जाना चाहिए जिससे बौद्ध समाज का भी सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।