ईशान किशन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, MI ने लगाई रिकॉर्ड बोली

बेंगलुरु. ईशान किशन मौजूदा आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा. वे पिछले सीजन में भी मुंबई का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 7 गुना से अधिक महंगे बिके. मुंबई के अलावा दूसरी सभी टीमों ने ईशान पर बढ़-चढ़ कर बोली लगाई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ या उससे अधिक की बोली लगाई है. पिछले सीजन में उन्हें 6.2 करोड़ रुपए मिले थे. यानी उन्हें लगभग 9 करोड़ रुपए अधिक मिले।

23 साल के ईशान किशन का रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन रहा है. वे 104 पारियों में 28 की औसत से 2726 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 135 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. इस कारण 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी उतरे थे. पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वे रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए भी दिखे थे।

दूसरे सबसे महंगे भारतीय बने

ईशान किशन आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. 2015 में युवराज सिंह 16 करोड़ रुपए में बिके थे. ईशान किशन पहले भी कहते रहे हैं कि मुंबई इंडियंस उनकी फेवरेट टीम है. इस बार लीग के मुकाबले महाराष्ट्र में ही हो सकते हैं. वे पहले से टीम से जुड़े रहे हैं. इसका टीम को फायदा मिल सकता है।

हालांकि मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी दूसरी टीमों में जा चुके हैं. इसमें प्रमुख रूप से हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक और ट्रेंट बोल्ट हैं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *