रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने घटना में शहीद असिस्टेंट कमांडर तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
राज्यपाल ने नक्सली मुठभेड़ में असिस्टेंट कमाण्डर की शहादत पर शोक व्यक्त किया
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के जंगलों में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेट श्री बी एस तिर्की शहीद हो गए। राज्यपाल ने शहीद असिस्टेंट कमांडर के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा जल्द ही होगा।
विदित है कि जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर आज दिनांक 12.02.2022 के प्रातः रवाना हुई थी। सुबह करीब 09:30 बजे ग्राम पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पास अज्ञात माओवादियों ने सुरक्षा बल पर जान से मारने के नियत से फायरिंग शुरु कर दी।
हमला होने पर सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरु की। इस बीच इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए, तो वहीं सीआरपीएफ का 01 जवान अप्पाराव घायल हो गया। घायल जवान की स्थिति सामान्य है। घटनास्थल हेतु अतिरिक्त रिइंफोर्समेंट बल पहुंच गई है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं आसपास ईलाका की सर्चिंग की जा रही है।