नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करना पड़ा महँगा, 04 बाइकरो पर पुलिस का शिकंजा

नया रायपुर में लगे में सीसीटीवी कैमरे की सहायता से की गई बाइकर्स गैंग की पहचान

मोटरयान अधिनियम के तहत 20000=00 का लगाया गया जुर्माना

यातायात रायपुर दिनांक 06 दिसंबर 2021 यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर एक बार फिर से वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बाइकर्स गैंग द्वारा नया रायपुर की सड़कों पर खतरनाक ढंग से बाइक स्टंट करते दिख रहे हैं उक्त वायरल वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर  प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी, व उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों नया रायपुर मैं लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से संबंधित वाहनो का नंबर ट्रेस कर उनका पता तलाश किया गया। वाहन नंबर के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा 4 बाईकर्स को पकड़कर थाना लाया गया जो निम्नानुसार है:-

01 हसीन अब्बास पिता शाहिद रजा उम्र 20 वर्ष पता मोमिनपारा आजाद चौक रायपुर। 

02 समीर आलम पिता सा आलम उम्र 23 वर्ष पता काशीराम नगर रायपुर।

03 कोरस सिन्हा पिता जागेश्वर सिन्हा उम्र 18 वर्ष पता डीडी नगर सेक्टर 2 रायपुर ।

04 मुकेश चंद्राकर पिता नरोत्तम चंद्राकर उम्र 19 वर्ष पता रामेश्वर नगर भनपुरी ।

नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंट करने व तेज रफ्तार चलाने के संबंध में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रहा था जिस पर पुलिस द्वारा अनेक बार अभियान चलाया गया किंतु हर बार बच कर निकल जाते थे। रविवार दिनांक 5 दिसंबर को यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बाइकर्स गैंग नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते सड़क को घेरकर झुंड बनाकर चलते दिख रहे हैं जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर को इनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस द्वारा नया रायपुर में लगे आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस कर उनका पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ कर थाने लाया गया जहां मोटर यान अधिनियम के तहत नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक झुंड बनाकर तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्टंट करने के परिणाम स्वरूप 20000 रुपए परिशमन किया गया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *