रायपुर । प्रदेश के सुप्रसिद्ध सूफी गायक – श्री मदन चौहान को भारत के राष्ट्रपति 8 नवम्बर को पद्मश्री से सम्मानित करेंगे। इसके लिए श्री चौहान आज सुबह नई दिल्ली रवाना हो गए। सम्मानित होने के उपरांत 9 नवम्बर , 2021 को संध्या 4 : 30 बजे माना विमानतल पर शुभचिंतक बिरादरी उनकी अगवानी करेगी।
श्री चौहान छत्तीसगढ़ के उन गायकों में से एक हैं जिन्हें वादन की खूबियों के लिए भी बराबर याद किया जाता है। सुगम गायन के क्षेत्र में उनका अपना स्थान है। गत 50 वर्षों की अथक साधना के बाद वे इस गौरवशाली स्थान तक पहुंचे हैं। वे इस मामले में राज्य के इकलौते कलाकार हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथों चक्रधर सम्मान प्राप्त हुआ था। अब उन्हें महामहिम राष्ट्रपति जी के ही हाथों भारत सरकार का सर्वश्रेष्ठ नागरिक अलंकरण पद्मश्री से गौरवांवित होने का अवसर मिलने जा रहा है। कल 8 नवम्बर , सोमवार को राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह दिन में 11 बजे आरम्भ होगा।
के सूफी गायक – मदन चौहान
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रायपुर । प्रदेश के सुप्रसिद्ध सूफी गायक – श्री मदन चौहान को भारत के राष्ट्रपति 8 नवम्बर को पद्मश्री से सम्मानित करेंगे। इसके लिए श्री चौहान आज सुबह नई दिल्ली रवाना हो गए। सम्मानित होने के उपरांत 9 नवम्बर , 2021 को संध्या 4 : 30 बजे माना विमानतल पर शुभचिंतक बिरादरी उनकी अगवानी करेगी।
श्री चौहान छत्तीसगढ़ के उन गायकों में से एक हैं जिन्हें वादन की खूबियों के लिए भी बराबर याद किया जाता है। सुगम गायन के क्षेत्र में उनका अपना स्थान है। गत 50 वर्षों की अथक साधना के बाद वे इस गौरवशाली स्थान तक पहुंचे हैं। वे इस मामले में राज्य के इकलौते कलाकार हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में महामहिम रामनाथ कोविंद के हाथों चक्रधर सम्मान प्राप्त हुआ था। अब उन्हें महामहिम राष्ट्रपति जी के ही हाथों भारत सरकार का सर्वश्रेष्ठ नागरिक अलंकरण पद्मश्री से गौरवांवित होने का अवसर मिलने जा रहा है। कल 8 नवम्बर , सोमवार को राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह दिन में 11 बजे आरम्भ होगा।