छत्तीसगढ़ मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी जीएसटी काउंसलिंग मीटिंग पर वाणिज्य कर मंत्री बाबा टी एस सिंहदेव से की मुलाकात
माननीय टी एस सिंहदेव मंत्री वाणिज्य कर सदस्य जीएसटी काउंसिल के साथ व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आज दिनांक 7 11 2021 को सिविल लाइन सर्किट हाउस में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश मोबाइल एससोशिन के अध्यक्ष श्री राजेश वासवानी जीएसटी दरों में सुधार करते हुए मोबाइल पर जीएसटी 18 से 12% करने की मांग की इसके अलावा उन्होंने 3B A ओर 3 B R 1 और मिस होने पर नोटिस की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की, उन्होंने कहा बेक लिंक कर दिया जाता है जिससे कि व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट के द्वारा नैतिक एवं अनुचित रूप से व्यापार किया जाता है उन के ac की जांच की जानी है क्योंकि उन्होंने पहले भी फर्जीवाड़ा करके काम 85 सो करोड़ का ऑडिट रिपोर्ट में हेरा फेरी की थी gst का प्रदेश में सबसे बडी गिरावट का मुख्य कारण ऑनलाइन का व्यापार है इन्हें तत्काल प्रदेश में प्रतिबंध कर देना चाहिए
अजित द्विवेदी मोबाइल एसोसिएशन के महामंत्री ने बैंकों के द्वारा दी गई ऑनलाइन की व्यापार को बढ़ावा कर देने के लिए जो छूट दी जा रही है वह ऑफलाइन में में दी जाने की मांग की मोबाइल एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष राजेश वासवानी महामंत्री अजीत द्विवेदी और मोहित नथानी ने आज की जीएसटी मीटिंग उपस्थिति दर्ज कराई