जानलेवा हमले के छह माह बाद होश संभालने वाली सतकुमारी व उसके परिजन ने लगाए न्याय की गुहार

घटना एक वर्ष पूर्व मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर की है, जिसमें प्रार्थियां सतकुमारी बंजारे उम्र 27 वर्ष पिता कुमार बंजारे के अनुसार पड़ोंस में रहने वाले रामलखन, विनय, धन्नू के द्वारा उसे आते जाते हुए छेड़ा जाता था, जिससे सतकुमारी घबराई हुई थी। घटना दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को सुबह 8:30 बजे जब वह ऑफिस जाने के लिए घर में ही तैयार हो रही थी इसी दरमियान रामलखन बंजारे विनय घृतलहरे उसके घर घुस आये, जिसे देखकर सतकुमारी बेड के नीचे छिप गई परन्तु दोनों ने सतकुमारी को देख लिया और उसे जबरिया खींच कर घर से बाहर ले आये, इस दौरान रामलखन व विनय के परिवार वालों ने अपनी ही गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर आरोप सतकुमारी व उनके परिजनों पर लगाने की साजिश रची। घटना के दौरान सतकुमारी की बहन और माँ घर से बाहर निकली, जिस पर आरोपियों ने सतकुमारी सहित माँ और बहन पर लोहे के हथियारजन्य अस्त्र से गंभीर वार किये। सतकुमारी के सिर पर लोहे के पाईप नुमा हथियार से सांघातिक वार कर उसे वहीं मृत्युतुल्य अवस्था में छोड़कर भाग गए। घटना की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई गई परन्तु आरोपियों द्वारा लेनदेन कर मामले को अपने पक्ष में करने स्वयं आवेदक बन सतकुमारी व उनके परिजनों को अनावेदक बनाकर कानून का दुरूपयोग करते हुए वर्तमान में वे खुलेआम घुमते हुए लगातार प्रार्थिया व उनके परिजनों को जानमाल की धमकी दे रहे हैं। प्रार्थियां सतकुमारी बंजारे पिता कुमार बंजारे के अनुसार वह तीन गंभीर ऑपरेशन से गुजर चुकी है, तथा एक श्वास नली का मेजर ऑपरेशन होना बाकी है, आरोपियों द्वारा धमकी दिये जाने से सतकुमारी और उसके परिजन डरें-सहमें हुए है। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर तत्काल दंडात्मक और सख्त कार्यवाही किया जाये, ताकि कानून का भय आरोपियों पर कायम हो और सतकुमारी एवं परिवार को न्याय मिल सकें और वे बिना किसी डर या भय के अपना जीवनबसर कर सकें।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *