थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत बोरियाकला स्थित गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले पूर्व कर्मचारी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

थाना मुजगहन क्षेत्र के शुभ व्यापार विहार बोरियाकला स्थित गोडाउन का ताला तोड़कर दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपियान बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से कारित किए थे चोरी की घटना।

घटना का मास्टर माइंड है आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन।

आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन पूर्व में गोडाउन में कर चुका है काम।

चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों को आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन एवं पूरन लाल साहू छिपाकर रखें थे अपने घर में।

आरोपियान चोरी की उक्त सामग्रियों को बिक्री करने हेतु कर रहे थे ग्राहक की तलाश।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों की बोरियां तथा घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक सी जी/04/एन सी/8530 को किया गया है जप्त।

आरोपियों से जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 9,70,000 (नौ लाख सत्तर हजार ) रुपये।

आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमंाक 174/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल टीम की रहीं अहम् भूमिंका।

सायबर सेल की टीम द्वारा चोरी के प्रकरणों में लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरणों का खुलासा करते हुए आरोपियों को किया जा रहा है गिरफ्तार।

 सुशील कुमार चिरानिया ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा शुभ व्यापार विहार बोरियाकला तरफ नंबर एफ-01/20 में किराना सामान का गोडाउन है। प्रार्थी प्रतिदिन की तरह दिनांक 30.09.2021 को शाम लगभग 07.00 बजे गोडाउन बंद कर घर चला गया था। दिनांक 01.10.21 को प्रार्थी गोडाउन आया तो देखा कि गोडाउन में लगा दोनों ताला गायब है। अंदर गोडाउन में देख कर चेक करने पर गोडाउन में रखें जीरा के 30 किलो वाली वेलकम ब्रांड की 28 पैकेट, सरसों 25 किलो वाली ब्लेक डायमंड के दो पैकेट, दालचीनी 40 किलो वाली 01 बोरी, बादामगिरी 50 किलो वाली 01 बोरी नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के गोडाउन में लगे ताला को तोडकर उक्त सामान को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 174/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर अमित पटेल, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी मुजगहन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास करने के साथ ही प्रार्थी के गोडाउन में काम करने वाले कर्मचारियों एवं पूर्व में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जाकर तस्दीक किया जा रहा था। इसी दौरान प्रार्थी के गोडाउन में काम छोड़ चुके गोगांव गुढ़ियारी निवासी नरेश साहू उर्फ चुम्मन के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वह अपने घर में जीरा, बादाम एवं दालचीनी की बोरियां रखा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नरेश साहू उर्फ चुम्मन की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नीलकण्ठ साहू उर्फ गोलू एवं ओमप्रकाश सेन तथा ममेरे भाई पूरन लाल साहू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर घटना में संलिप्त नीलकण्ठ साहू उर्फ गोलू, ओमप्रकाश सेन एवं पूरन लाल साहू को भी गिरफ्तार किया गया। पूरी घटना का मास्टर माइंड आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन है जो पूर्व में प्रार्थी के गोडाउन में काम कर चुका था तथा उसे गोडाउन में रखें सभी सामानों की जानकारी थी। नरेश साहू उर्फ चुम्मन ने गोडाउन में चोरी करने की योजना बनायी और अपनी योजना में अपने 02 साथी एवं ममेरे भाई पूरन लाल साहू जिसके पास पिकप वाहन है को शामिल किया। दिनांक घटना को सभी आरोपी प्रार्थी के गोडाउन का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी किये एवं चोरी किये गये सामानों को पिकप वाहन में भरकर ले गए एवं सामानों की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर नरेश साहू उर्फ चुम्मन एवं पूरन लाल साहू के घर चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों की बोरियों तथा घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक सी जी/04/एन सी/8530 जुमला कीमती लगभग 9,70,000 (नौ लाख सत्तर हजार रुपये) जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. नरेश साहू उर्फ चुम्मन पिता राम साय साहू उम्र 31 वर्ष निवासी सीता नगर गोगांव गुढ़ियारी रायपुर।

02. नीलकण्ठ साहू उर्फ गोलू पिता गंगा राम साहू उम्र 19 साल निवासी सीता नगर गोगांव मोहन किराना दुकान के पास गुढ़ियारी रायपुर।

03. ओमप्रकाश सेन पिता रमेश कुमार सेन उम्र 24 साल निवासी सीता नगर गोगांव मोहन किराना दुकान के पास थाना गुढियारी रायपुर।

04. पूरन लाल साहू उर्फ राजू पिता टीकम साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम-अकोली थाना-आरंग जिला-रायपुर

आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. सैय्यद ईरफान, आशीष त्रिवेदी, आर. अनिल पाण्डेय, उपेन्द्र यादव, आलम बेग, प्रदीप साहू एवं प्रवीण मौर्य तथा थाना मुजगहन से उपनिरीक्षक एन.के.साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *