इंडियन जर्नलिस्ट् फेडरेशन ने पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने वाले आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग

सरगांव / बिलासपुर। इंडियन जर्नलिस्ट् फेडरेशन छत्तीसगढ़ यूनिट पत्रकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने आरोपियों को कड़ी कार्यवाही की मांग 22सितंबर रात को पत्रकार रजा मेंमन नवभारत संवाददाता सरगांव के साथ मारपीट और लूटपाट तीन लोगों के द्वारा किया गया। इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के पत्रकार संगठन द्वारा पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने वाले आरोपियों को कड़ी कार्यवाही की मांग।

इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन( ijf) छत्तीसगढ़ के पत्रकार संगठन के बन्धुयो ने अनुरोध किया शरनजीत सिंह तेतरी छत्तीसगढ़ प्रदेशअध्यक्ष (ijf), अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल रतेरिया प्रदेश महासचिव, प्रताप नारायण सिंह प्रदेश सचिव , भारत योगी प्रदेश सचिव , आबिद शेख ,नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठाकुर,विजय लाल, किशोर कर ,शशिर देवगन , श्याम कश्यप , राहुल पनका,सैय्यद शफ़ीक़ अमन, मो. शमीम, मौजूद थे ।

इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष तेतरी नेकहा की इस संबंध में अतिशीघ्र DGP और गृह मंत्री से मुलाकात कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे है उन्होंने मांग की है छत्तीसगढ़ में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *