रायपुर /छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,विदर्भ, राजस्थान व खानदेश के सिनेमा मालिकों एवं फ़िल्म वितरकों की राष्ट्रीय संस्था सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन का 68वां अधिवेशन भुसावल महाराष्ट्र में सम्पन्न हुआ जिसमें आगामी दो वर्षों के लिए मतपत्रों द्वारा चुनाव कराया गया जिसमें 16 सदस्यों की कार्यकारिणी में सी पी बरार छेत्र से लोकेंद्र जैन,सारंग चांडक,विनोद भंडारी छत्तीसगढ़ छेत्र से दिलीप लुनिया व शांति लाल लुंकड़ निर्विरोध सहित जयप्रकाश चौकसे, आदित्य चौकसे, नरेश चौधरी, प्रकल्प राठी,संजय सुराणा,बसंत लढ्ढा,संदीप जैन,चंद्रशेखर चौधरी,संदीप भंडारी,कैलाश चंद शर्मा, आर के शारा निर्वाचित हुए
कृष्णा सिनेमा के पूर्व प्रबंधक व सृष्टि फिल्म्स के संचालक गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने बताया कि सिने प्रदर्शकों व वितरकों के हितों की रक्षा करने हेतु बनाई गई हिदुस्तान की सबसे बड़ी संस्था सेंट्रल सर्किट सिने एशोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में कोरोना काल के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ की वितरक और प्रदर्शक की दो परंपरागत सीटों पर दिलीप लुनिया और शांति लाल लुंकड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए
सेंट्रल सर्किट सिने एशोसिएशन में निर्वाचित 16 कार्यकारिणी के सदस्यों ने आगामी दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से अमरावती के लोकेंद्र जैन को अध्यक्ष,बसंत लढ्ढा उपाध्यक्ष, कैलाश शर्मा सचिव व धमतरी के शांतिलाल लुंकड़ कोषाध्यक्ष चुने गए सी सी सी ए के इस वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने छत्तीसगढ़ से शांतिलाल लुंकड़ (धमतरी),दिलीप लुनिया (रायपुर), गुरमीत सिंह गुरदत्ता (रायपुर),संजय सुराना (बेमेतरा), लक्की रंगशाही (रायपुर), निलय जायसवाल (जगदलपुर), सुनील बजाज (रायपुर),जितेंद्र साहू (बालोद), तरुण सोनी (रायपुर), शत्रुघन साहू (बेमेतरा),नीरज लुंकड़ (बलौदाबाजार), बंजारे (राजिम), लुनिया (जगदलपुर) पहुंचे थे।