पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार गणेश विसर्जन के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरपुंजे, अनुविभागीय अधिकारी रायपुर प्रणव सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी द्वारा दिनांक 17.09.2021 को शहर के समस्त डी.जे. एवं धुमाल संचालकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में गणेश विसर्जन के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर द्वारा जारी आदेश एवं निर्देशों के पालन करने के संबंध में अवगत कराया गया। जिसके अनुसार मुर्ति विसर्जन के समय मार्ग में किसी भी प्रकार के डी.जे., धुमाल या वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं देने के साथ ही मूर्ति विसर्जन हेतु एक से अधिक वाहन का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा सामान्य दिनों में निर्धारित समय व ध्वनि सीमा के भीतर ही डी.जे. एवं धुमाल बजाने के निर्देश देने के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी रायपुर प्रणव सिंह द्वारा संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी निर्देशों से भी अवगत कराया गया। समस्त डी.जे. एवं धुमाल संचालकों द्वारा निर्देशों का पालन करने पर सहमति जाहिर की गई।