विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा के कर कमलों से वामन राव लाखे की प्रतिमा का अनावरण


संसदीय सचिव विकास उपाध्याय विशेष रूप से हुए शामिल
रायपुर 17 सितंबर हाईवे चैनल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहकारिता के जनक एवं विधि वेत्ता उन्नत किसान व पत्रकार वामन राव लाखे की 149 वी जयंती के अवसर पर आज वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हीरापुर रायपुर में विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा के कर कमलों से उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रुप से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मौजूद रहे इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रुप से संस्था में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ,सचिव अनिल तिवारी ,उपाध्यक्ष आरके गुप्ता ,शिवकुमार अग्रवाल, जगन्नाथ अग्रवाल ,अंजनी कुमार शुक्ला, दिनेश शर्मा, अभिजीत तिवारी आयुक्त सुरेश शुक्ला, दिलीप सडगी, प्रशांत ठाकर,कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी, वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती मंजू साहू ,श्रीमती आशा बोस ,भारती यादव, राजकुमार शर्मा ,नीना परमार, , विष्णु महोबिया एवं देवा जी विशेष तौर पर सम्मिलित हुए।


आपको बता दें की वामन राव लाखे की 149 वी जयंती के अवसर पर वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हीरापुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें अतिथियों के कर कमलों से प्रतिमा का अनावरण सहित अन्य कार्यक्रम हुए हैं इस मौके पर विधायक ग्रामीण ने वामन राव लाखे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अविभाजित मध्य प्रदेश के विकास में उनके योगदान को याद किया साथ ही संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वामन राव लाखे को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों पर बातचीत की इस मौके पर शाला की प्राचार्य श्रीमती मंजू साहू ने अपने उद्गार रखें।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *