विवरण – दिनांक 07.08.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मिश्रा ढ़ाबा के सामने मेन रोड सरोरा पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार व घातक हथियार लेकर आने जाने वालों को दिखाकर लहरा व डरा धमका रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा गया कि एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार रखकर लहरा रहा है, जिसे टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर धारदार घातक हथियार के साथ पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम बालकृष्ण सिन्हा उर्फ बिल्लू निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा बालकृष्ण सिन्हा की तलाशी लेने पर उक्त धारदार घातक हथियार के अतिरिक्त उसके पाॅकेट में एक और बटनदार धारदार हथियार रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी बालकृष्ण सिन्हा उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 नग धारदार हथियार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
रायपुर पुलिस द्वारा धारदार व घातक हथियार रखकर घुमने वालों एवं खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक हथियार मंगाने वालों पर नजर रखीं जा रहीं है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं खरीदी – बिक्री करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी – बालकृष्ण सिन्हा उर्फ बिल्लू पिता स्व0 रामसुमेर सिन्हा उम्र 25 साल सा0
अटल आवास ब्लाक नंबर 05 मकान नंबर 100 थाना कबीरनगर जिला रायपुर।