छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती : 14 हजार 580 पदों पर नियुक्ति आदेश का नया निर्देश हुआ जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है। अब शिक्षा विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति आदेश व्यक्तिवार जारी करने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय से बिन्दुवार निर्देश जारी किया है। शिक्षक भर्ती के सभी आवश्यक कार्य 25 अगस्त तक पूरा करना होगा।
डीपीआई ने नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन दी है।
नियुक्ति आदेश व्यक्तिवार जारी करें।
नियुक्ति आदेश में राज्य शासन द्वारा परीवीक्षा अवधि के दौरान देय वेतन और परीवीक्षा अवधि का वित्त विभाग के वित्त निर्देश कमांक 21/2020 के अनुसार होने का स्पष्ट उल्लेख करें।
सर्वप्रथम शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय शालाओं में उम्मीदवारों की पदस्थापना करें।
दिव्यांग/महिलाओं को पदरिक्तता के आधार पर यथासंभव सुविधाजनक स्थान के शाला में पदस्थ करें।
पदस्थापना में ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं को प्राथमिकता दी जाए.
उच्च न्यायालय द्वारा जिन न्यायालयीन प्रकरणों में पद रोकने के लिए या प्रक्रिया में स्थगन निर्देश दिए गए हैं, उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें.
पदस्थापना संबंधी समस्त आवश्यक कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण कर आयुक्त कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त करें।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *