बढ़ती बिजली बिजली दरों को कम करने की मांग को लेकर शिवसेना ने विद्युत विभाग का घेराव किया

शिवसेना रायपुर जिला इकाई के द्वारा बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी को कम करने की मांग को लेकर विद्युत विभाग डगनिया का घेराव किया ।
शिवसेना जिला प्रवक्ता हिमांशु शर्मा ने बताया कि शिवसेना रायपुर कि जिला इकाई के द्वारा विद्युत विनियामक आयोग द्वारा जो घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के दर में 8% बढ़ोतरी की गई है वह बिल्कुल भी तथ्य पुर्ण नहीं है आज वर्तमान समय में जहां आम आदमी कोरोना से परेशान है लोगों को अपना घर चलाने में तकलीफ हो रहा है वही यह बढ़ोतरी उनका शोषण करने जैसा है आयोग के अध्ययन में यदि 941 करोड़ राजस्व का घाटा हुआ भी है।
तो क्या आप् जनता से यह् वसूली थोड़ी ही करेंगे जो केवल घरेलू उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है और उद्योगपतियों से संबंध बनाया जा रहा है इस बढ़ोतरी से जहां 100 यूनिट पर 340 रु पटाना पड़ता था वही 380रु पटाना पड़ेगा जो कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो आम उपभोक्ता के जेब में डाका डाला जा रहा है छत्तीसगढ़ जैसे विद्युत उत्पादक अग्रणी राज्य में जहां अनेक राज्यों को बिजली कम दरों पर निर्यात किया जाता है वहां अपने ही राज्य के नागरिकों कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराना चाहिए और शिवसेना इसके लिए वचनबद्ध है सरकार एक तरफ आम जनता के हित की बात करती है वहीं यह बढ़ोतरी छलावा प्रतीत होता है पहले भी हमारी पार्टी के द्वारा अनेक को बाहर विरोध प्रदर्शन कर की दरों में कमी करवा कर आम जनता के हक को दिलाया गया है और इस बार भी हम आम जनता के साथ है।

1000 यूनिट खपत् वाले उपभोक्ताओं को 700 रु महीने का अधिक बोझ् दिया जा रहा है अतः यह बढ़ोतरी तर्क संगत नहीं है इसे वापस लिया जाए
इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडे, रेशम जांगड़े ,सुनील कुकरेजा, सूरज साहू ,एच.एन. सिंह पालीवार् , हिमान्शु शर्मा,संजय नाग, कृष्णा यादव , सनी देशमुख,प्रफुल्ल साहू , कमलाकर यादव, गिरिश् सोनी,संजय सोनकर,प्रकाश यादव, संतोष मार्कंडेय बल्लू जांगड़े, चंद्रकांत वर्मा ,कैलाश साहू,विक्की निर्मलकर,साईं प्रजापति, रविकांत तारक त्रिलोकी साहू ,सुरेश् प्रसाद तिवारी ,विजय् नाग्,विक्की निषाद,नेहा तिवारी, सोना साहू ,माधवी महानंद एवं सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *