होटल ग्रैंड अर्जुन बांसटाल में द ग्रैंड बयूटी अवार्ड शो के बारे में जानकारी देते मोनिका शर्मा ने बताया कि द ग्रैंड ब्यूटी नेशनल लेवल ऑनलाइन ब्राइडल मेकअप कंपटीशन का आयोजन किया गया था, शो के विजेताओं को फ़िल्म स्टार रज़ा मुराद, द्वारा ऑनलाइन आकर विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन कर्ता मोनिका शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी में मेकअप इंड्रस्ट्रीज को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। मेकअप इंड्रस्ट्रीज को मोटिवेट करने के लिए के अवसाद से बाहर लाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन के लिए यह शो आयोजित किया जा रहा है आयोजन कर्ता मोनिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 अगस्त2021 को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय स्तर का ब्राइडल मेकअप कांटेस्ट किया जा रहा है। जिसमे देश के सभी प्रतिभागियों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही जो प्रतिभगी इस मे भाग ले रहे है उन सभी को सेलिब्रिटी द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में नारी शक्ति साम्म्न का आयोजन किया जाएगा, जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का साम्म्न हमारे मुख्यातिथि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, प्रीति झिंगयनी व एक्टर रज़ा मुराद सम्मानित करेंगे। आयोजन कर्ताओ ने बताया कि कोविड गाईड लाइन का पालन और शासन द्वारा तय माप दंड के हिसाब से ही यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी आयोजन कर्ताओ ने जानकारी देते हुए कहा कि समूचे भारत से ट्रांसजेंडर्स को भी आमंत्रित किया गया है, वो भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। कार्यक्रम में ये रहे मुख्यरूप से उपस्थित अनुराग रॉय, शीबा अख्तर, ज्योति शर्मा,बबिता शर्मा,आर माने, शंकर सचदेव,रवि भक्तयानी, प्रकशील सोनी, निमिषा सक्सेना, सीमा चौहान, अल्पा तयगी , द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने सहयोगी भूमिका रही।