चेकिंग के दौरान 32 किलो गांजा बरामद, गिरफ्तार किए गए चार आरोपी

कुम्हारी थाना पुलिस ने रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही कार से 4 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 32 किलो गांजा बरामद की है. मंगलवार को कुम्हारी टोल प्लाजा में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान से 32 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जाती है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी ओडिशा राज्य के नुआपाड़ा जिले के निवासी है. पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार कुम्हारी टोल प्लाजा पर वाहन की सघन चेकिंग कर रही थी। मंगलवार की दोपहर जब पुलिस चेकिंग में लगी थी, उसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही अर्टिगा कार में कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे हैं। जैसे ही कार आई, पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका। कार चालकों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। कार की चेकिंग करने पर उसकी डिक्की में 3 प्लास्टिक की बोरी मिली। उसके भीतर दो बोरियों में 1-1 किलो के 11 पैकेट और तीसरी बोरी भी में 10 किलो गांजा का पैकेट भरा हुआ था। पुलिस ने कार से कुल 32 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपए कीमत की अर्टिगा कार, मोबाइल फोन और 3700 रुपए नगद भी जब्त किया है।गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी ओडिशा राज्य के नुआपाड़ा जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने अपना नाम रशमीता बाग (21), भारती कुलदीप (28), सुषमा सागरिया (33) और दिनेश तांडी उर्फ राहुल बताया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *