थाना टिकरापारा क्षेत्रोंतगत पचपेढ़ी नाका रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में दिनांक 17.04.2021 को हुए आगजनी के दौरान 01 व्यक्ति की जलकर एवं 05 व्यक्तियों की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना टिकरापारा में अस्पताल प्रबंधन/ संचालक मंडल के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के उपरांत मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा राजधानी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल को सील कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए विद्युत विभाग की टीम, फारेंसिक साईंस लेबोरेटरी की टीम, अग्निशमन विभाग की टीम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम से घटना स्थल का निरीक्षण कराकर विस्तृत जानकारी एवं रिपोर्ट प्राप्त किया गया। उक्त विभागों की जांच टीमों द्वारा अपनी जानकारी व रिपोर्ट दी गई। समस्त जानकारी व रिपोर्ट का सूक्ष्म अवलोकन कर विधिक राय हेतु रिपोर्ट अभियोजन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोजन अधिकारी के विधिक राय अनुसार, प्राप्त तथ्यों एवं गवाहों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन के संचालक 01. डाॅ. सचिन मल 02. डाॅ. अनिन्दय राॅय 03. डाॅ. विनोद लालवानी 04. डाॅ. संजय जाधवानी को अस्पताल में हुए आगजनी मामले में उक्त अपराध का आरोपी होना पाया गया। जिस पर थाना टिकरापारा में अस्पताल प्रबंधन/संचालक मंडल के विरूद्ध दर्ज अपराध क्रमांक 110/21 प्रकरण में भा.द.वि. की धारा 304 के रूप में परिवर्तित करते हुये आज दिनांक 04.05.2021 को प्रकरण में दो आरोपी डाॅ. सचिन मल एवं डाॅ. अनिन्दय राॅय को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के दो आरोपी डाॅ. विनोद लालवानी एवं डाॅ. संजय जाधवानी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी 01. सचिन कुमार मल पिता बृज नारायण मल उम्र 40 साल निवासी फ्लैट नंबर बी/304 डाॅलिफन प्लाजा मोवा थाना पंडरी रायपुर। 02. अनिन्दय राॅय पिता हरे कृष्ण राॅय उम्र 50 साल निवासी स्वर्ण भूमि थाना विधानसभा रायपुर।