ड्रग डिपार्टमेंट की जांच में सर्जिसेफ प्लस हैंड सैनीटाइडर में जहरीला कमेकिल मिथाइल अल्कोहल मिले होने का खुलासा हुआ

ड्रग डिपार्टमेंट की जांच में सर्जिसेफ प्लस हैंड
सैनीटाइडर में जहरीला कमेकिल मिथाइल अल्कोहल मिले होने का खुलासा हुआ, साथ ही 8 में से तीन
अन्य सैंपल भी मिलवाटी पाई गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद टीम ने देवेंद्र नरर सेक्टर 4 स्थित सर्जिसेफ
बनाने वाली ईला ट्रेडिंग कंपनी के आफिस में छापा मार कार्रवाई की…कार्रवाई में खुलासा हुआ की संचालक

राकेश सोमानी कपड़े बेचने की आड़ में यह सैनीटाइजर बनाने का भी काम कर रहा था । अधिकारियों ने
राकेश सोमानी के घर और दुकान से लगभग 14 हजार लीटर सैनीटाइट और 10 हजार बोतल के बिल
बरामद किए। पता चला की राकेश सोमानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । जांच में शैलेंद्र नगर और
फरिश्ता कांपलेक्स से लिए गए सैंपल में तीन अन्य सैंपल ने रायपुर समेत आसपास के जिलो में बड़ी
मात्रा में सैनीटाइजर सप्लाई किया है..जो अभी भी दुकानों से बिक रहे हैं । जिनके खिलाफ कार्रवाई बाकि है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *