सफाई कर्मचारी ने कचड़ा उठने से किया मना साथ ही वार्ड वासियों से कहा कर दो कंप्लेन जॉन कमिश्नर से मैं किसी से नहीं डरता यह मामला मामला पंडरी के गुरु गोबिद सिंह वार्ड वार्ड का

रायपुर : कचड़ा उठाने वालों की मनमानी,नहीं उठा रहे कचड़ा…बोलते है ये हमारा काम नहीं,निगम हमें पैसे नहीं देता..ठेकेदार हमारा मालिक

रायपुर : राजधानी रायपुर में साफ़ सफाई को लेकर महापौर ऐजाज़ ढेबर द्वारा जोर दिया जा रहा है जहाँ कई बार उन्होंने खड़े होकर तालाब,नालों और वार्ड की सफाई करवाई है और अब उनकी मेहनत पर कुछ सफाई कर्मचारियों द्वारा मनमानी कर उनकी छवी को ख़राब किया जा रहा है..

ऐसे समय पर जब राजधानी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रही है और प्रशासन जी जान से इसकी रोकथाम में लगा वही कुछ सफाई कर्मचारी (कचड़ा उठाने वाले ) वार्ड वासियों का कचड़ा लेने में आना कानी कर रहे है वार्ड वाले खुद नाली साफ़ कर रहे है और जो नाली का कचड़ा है उसे भी सफाई कर्मचारी ले जाने से मना कर रहे है वहीँ वार्ड वासियों से बहेस करते नजर आ रहे है..वहीँ जब उन सफाई कर्मचारियों से कहा गया की आपको निगम से पैसे मिलते है तो आप कचड़ा क्यूँ नहीं उठा के ले जाते तो कहते है कि हमें सरकार पगार नहीं देता ठेकेदार पेसे देता है हम नहीं उठाएंगे..

ये मामला वार्ड 29 गरू गोविंद सिंह का है जहाँ आम आदमी को सफाई कर्मचारी धोस दिखाते हुए पैसा तुम नहीं देते मेरा ठेकेदार देता है जाओं जिसको कंप्लेन करना है कर दो जोन कमिश्नर को बोल दो मैं किसी से नहीं डरता..ऐसे कहेता दिख रहा है आपको बता दें ये एक वार्ड का मामला नहीं इसके पहले कालीमाता वार्ड के शक्ति नगर से भी यहीं शिकायत सामने आई थी वहां भी कचड़ा उठाने वाले इसी तरह से आम जनता को धोंस दिखा रहे थे..

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *