जो मुसीबत में खड़ा वही सबसे बड़ा- पैट क्यूमिन्स ने दिए पी. एम. केयर फण्ड में 40 लाख साथ ही भारत वासी का लूटा दिल

 जनता ने की क्रिकेटर पैट क्यूमिन्स की खूब प्रंशनसा ।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इन दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं उन्होंने आज पीएम केयर फंड में भारत के लिए 40 लाख रुपए दिए हैं। भारत उनका देश या घर नहीं है, लेकिन यह उनकी नीयत है जो सबका दिल लूट ले गई। हमारे शाहरुख खान और अजय देवगन सुपारी गुटखा बेच रहे हैं, और रितिक सलमान अक्षय कोल्ड ड्रिंक के रूप में टॉयलेट क्लिनर उनके पास कमिन्स जैसा दिल नहीं।
हमारे अपने क्रिकेटर आईपीएल के बायो बबल में सुरक्षित हैं और उन्हें देश में आई विपदा से कोई मतलब नहीं वे खेलने में और उनकी पत्नियां कोरोना की रोक होने के बावजूद स्टेडियम में मौजूद हैं, जहां ना जाने कौन कौन अमीरजादे विजय माल्या के वेश में उनके आसपास बैठे हैं। कोरोना की रोक आम दर्शकों पर लागू हैं लेकिन इन लोगों पर नहीं यह देश वीआईपी कल्चर का सदा गुलाम ही रहेगा।
कमिन्स का कहना है कि वे भारत में लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। यहां कोरोना में काफी बुरे हालात हैं तो मुझे लगा कि यह मेरा भी कर्तव्य बनाता है कि मैं भी कुछ करूं
कमिन्स ने यह साहस तब दिखाया है जब उनका अपना देश ऑस्ट्रेलिया कोरोना से लगभग मुक्त हो चुका है।इधर उनकी कोलकाता टीम इस बार अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं कर पाई है। पूरी टीम का मूड ऑफ़ है। उन्हें इस बार आईपीएल खेलने के लिए 15 करोड़ रुपए मिले हैं।
एक खिलाड़ी भावुक इंसान ही होता है। पैसा सभी कमाते हैं लेकिन हमारे फिल्मी हीरो और क्रिकेटर भाव और नीयत के मामले में प्लास्टिक के खिलौने ही साबित होते आए हैं  और हम हैं कि उनके साथ फोटू खिंचाने को ही सौभाग्य मानते हैं।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *