विवरण- दिनांक 02.04.21 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे ओव्हर ब्रीज के पास एक व्यक्ति बिना नंबर पल्सर मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी किया जाकर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र साहू निवासी खम्हरिया जिला बेमेतरा का होना बताया। टीम द्वारा सुरेन्द्र साहू से मोटर सायकल तथा कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सुरेन्द्र साहू द्वारा पल्सर मोटर सायकल को चोरी का होना बताया गया। टीम द्वारा आरोपी सुरेन्द्र साहू से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा एक अन्य पैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर खरोरा निवासी पवन साहू के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी पवन साहू को चोरी का मोटर सायकल खरीदने पर धारा 411 भादवि. के तहत् पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 02 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना नेवरा के सुपुर्द किया गया। थाना नेवरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1$4) जा.फौ./379, 411, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी 01. सुरेन्द्र साहू पिता भागवत साहू उम्र 26 साल निवासी दर्री थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा।
02. पवन साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 32 साल निवासी राजीव नगर खरोरा थाना खरोरा रायपुर।