- रायपुर जय बूढ़ी माँ गाड़ा महासभा द्वारा आयोजित विवाह योग गाडॉ युवक-युवती विधवा विधुर तलाकशुदा एवं विकलांग जनों का परिचय सम्मेलन स्थानीय स्वदेशी भवन शांति नगर में संपन्न हुआ प्रतिभागियों एवं उनके माता-पिता एवं परिजनोंको मास्क पहनने की अनिवार्यता तथा सैनिटाइजर करने पर ही प्रवेश दिया गया छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम आरंभ किया गया गाड़ा समाज की कुलदेवी बूढ़ी मां की छाया चित्र एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की गई छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 200 युवक-युवती प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए तत्पश्चात रशीद भाई द्वारा जय बूढ़ी मां गाड़ा महासभा के सदस्यों का आए हुए प्रतिभागियों एवं उनके माता-पिता से परिचय करवाया गया तदुपरांत मंच का संचालन कार्यक्रम प्रभारी शंकर तांडी द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित युवक युवतियों का परिचय कराया गया तदुपरांत अध्यक्ष अभिमन्यु नायक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि इतने अधिक संख्या में युवक-युवतियों का आना समाज के लिए बड़े गर्व की बात है जिसमें 70% स्नातक हैं उन्होंने आगे कहां की समाज में और भी शिक्षा का प्रचार प्रसार करना चाहिए और समाज के बीच फैली रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं आए हुए लोगों में उत्साह देखा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु नायक जी प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनाथ जगत जी संरक्षकN.R. बघेल जी बबलू बाघ जीअगसती सोनी जी अशोक बाघ जी शंकर तांडी जी प्रदेश युवा अध्यक्ष वैष्णो भतरिया जी क गोरे लाल नायक श्री राधे नायक सूर्यकांत ताड़ी जितेंदतांडी रसीद भाई डॉक्टर भगत बधु जीतू सागर विजय सिकका दीपक दिप पीलू कुलदीप भूषण सोना अशोक बाघ उपस्थित हुु