जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में खेली गई फूलों की होली

रायपुर के एतिहासिक जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रमुख पुजारी पँ.मलैया महाराज ने बताया कि फागुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी के पावन-पर्व पर महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार जु का सुबह 09.00 बजे दुधाभिषेक किया गया व संध्या 07.00 बजे से मनमोहक श्रृंगार दर्शन व सुर-मधुर फाग पद के भजनो के साथ फूलों की होली खेली गई मान्यता है कि बसंत पँचमी से रंग पँचमी तक भगवान श्री कृष्ण जी व लाडली सरकार जु का होली (फाग) खेला जाता है उसी कड़ी में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ढोलक,ढपली,मंजीरा व चंग के धुन पर फाग उत्सव खेला गया जिसमें प्रेमीभक्तो ने पूरी मस्ती के साथ उत्सव का लाभ लिए रात्रि 08.30 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।

प्रमुख रूप से:-लल्लू महाराज,अंशु महाराज, कुंदन तिवारी,संजय साव,सुभाष राठौर, धनेश मतलानी,महिला मंडल से मीणा सोनी,ममता खण्डेलवाल,श्वेता सोनी, शशि अग्रवाल,ममता पांडेय,नताशा सोमवंशी,क्रांति साहू,प्रार्थना कु.संगीता,कुक्कू,रुचिक,पूजा शामिल होकर उत्सव में अपनी सहभागी बने।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *