रायपुर के एतिहासिक जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रमुख पुजारी पँ.मलैया महाराज ने बताया कि फागुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी के पावन-पर्व पर महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार जु का सुबह 09.00 बजे दुधाभिषेक किया गया व संध्या 07.00 बजे से मनमोहक श्रृंगार दर्शन व सुर-मधुर फाग पद के भजनो के साथ फूलों की होली खेली गई मान्यता है कि बसंत पँचमी से रंग पँचमी तक भगवान श्री कृष्ण जी व लाडली सरकार जु का होली (फाग) खेला जाता है उसी कड़ी में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ढोलक,ढपली,मंजीरा व चंग के धुन पर फाग उत्सव खेला गया जिसमें प्रेमीभक्तो ने पूरी मस्ती के साथ उत्सव का लाभ लिए रात्रि 08.30 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
प्रमुख रूप से:-लल्लू महाराज,अंशु महाराज, कुंदन तिवारी,संजय साव,सुभाष राठौर, धनेश मतलानी,महिला मंडल से मीणा सोनी,ममता खण्डेलवाल,श्वेता सोनी, शशि अग्रवाल,ममता पांडेय,नताशा सोमवंशी,क्रांति साहू,प्रार्थना कु.संगीता,कुक्कू,रुचिक,पूजा शामिल होकर उत्सव में अपनी सहभागी बने।