आज रायपुर जिला NSUI द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में अनोखा और जोरदार प्रदर्शन किया गया .. जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में रायपुर NSUI के कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों ने मिल कर विश्वविद्यालय का घेराव किया ।
उनकी प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार थी :-
1. जिस तरह ऑनलाइन पध्दति से छात्रों को उनके महाविद्यालय में पढ़ाया गया है उसी तरह विश्विद्यालय द्वारा महाविद्यालयों के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से ली जाए l
2 . सभी महाविद्यालयों में 6 महीने का पढ़ाई सिर्फ 2 महीने में पूरा करा देना और तानाशाही तरीके से विश्विद्यालय द्वारा मार्च के महीने में परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लेना छात्रों के ऊपर किसी पहाड़ फोड़ने से कम नही है जिसका विरोध NSUI द्वारा किया गया और परीक्षा की तिथि जल्द से जल्द आगे बढ़ने की मांग किया गया l
3 . NSUI द्वारा विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों से संबंधित जितने भी छात्र-छात्रावास हैं उन्हें खोलने के लिए भी आवेदन दिया गया और जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आग्रह किया गया जिसके बाद विश्विद्यालय प्रसाशन द्वारा इसे स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही गयी l
4 . NSUI द्वारा प्रमुख मांग यह भी थी कि अगर ऑफलाइन तरीके से परीक्षा आयोजित की जाती है तो विश्विद्यालय द्वारा हर एक छात्र – छात्राएं का 10 लाख का बीमा कराया जाए जिससे कि अगर परीक्षा के समय उनमे किसी भी प्रकार का संक्रमण दिखे तो इसकी जिम्मेदारी विश्विद्यालय की हो ।
5 . NSUI द्वारा परीक्षा फॉर्म में लिए जा रहे फीस को भी कम करने का मांग रखा गया क्योंकि कोरोना के चलते कई छात्र ऐसे हैं जो कि फीस जमा करने के स्तिथि में नही है जिसके चलते वो फार्म नही भर पा रहे हैं ..
इन 5 सूत्रीय मांगों को ले कर NSUI द्वारा बहुत की आकर्षक तरीके से प्रदर्शन किया गया और विश्विद्यालय प्रसाशन को नींद से जगाने के लिए ढ़ोल -नंगाड़े बजाए ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश सचिव हेमंत पाल , कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर , विनोद कश्यप , अनिल सिंह , हरिओम तिवारी , निखिल वंजारी , प्रशांत गोस्वामी , महताब , केशव , देव , विकास , अनिमेष , अंकित , सम्मित , वैभव , नीलकंठ , सेवा , राजकुमार , आकाश , शुभांशु , अतुल , सुधीर , वेरेन्द्र , चन्दर , आलोक आदि उपस्थित थे ।