रायपुर न्यूज/ धर्म नगरी गुढियारी रायपुर छ ग में के प्रथम चरण आगमन, अनिरुद्धाचार्य जी जानें माने धार्मिक प्रवचनकर्ता है। इनके प्रवचन को सुनने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। इनका जन्म 27 सितंबर 1989 में मध्यप्रदेश में दमोह जिले के रिंवझा गांव में हुआ था। गिर्राज शास्त्री जी महाराज इनके गुरू है। इन्होंने अनेकों धार्मिक पुस्तक जैसे भगवत गीता, रामायण, महाभारत, जैसे ग्रंथो का अध्ययन किया है। वे स्कूली शिक्षा के बाद वृंदावन चले गए और अपने गुरू श्री गिर्राज शास्त्री जी महाराज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही सनातन धर्म का प्रचार करने लगें हैं ।
छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी गुढ़ियारी रायपुर में प्रथम आगमन।
छ, ग रायपुर में दिनांक – 19 से 25 जनवरी तक आयोजक श्री कृष्णा ( कान्हा बाज़ारी ), श्रीमद् भागवत कथा समिति व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट
द्वारा आयोजित अनिरुधाचार्य महाराज जी के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया गया ।
श्री कृष्णा ( कान्हा ) बाज़ारी ने उनसे कथा में सम्मिलित व रायपुर प्रदेश के सारे भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए कथा आगमन के लिए स्नेह भेट मुलाक़ात की ।
श्री कृष्णा ( कान्हा ) बाज़ारी व आयोजक समिति को उन्होंने कथा के लिये शुभकामनाएँ दी व कथा के विभिन्न विषयों के चर्चा की गई तथा भेट मुलाक़ात पर पक्षिम विधान सभा के माननीय विधयक राजेश मूणत उपस्थित रहे, एवं वार्ड 15 के पार्षद व ज़ोन क्र.1 के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, श्रीमद् भागवत कथा समिति के अध्यक्ष विकास सेठिया और उनके साथीगण सुनील बाज़ारी , श्रवण शर्मा , ओमप्रकाश मिश्रा , अभिषेक अग्रवाल , चेतन पुरोहित महाराज , जय यश कुकरेजा व समीर शर्मा व श्रीमद् भागवत कथा समिति के सदस्य आदि समस्त सहयोगीगण मौजूद रहे।