रायपुर,13 फरवरी 2021 । जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी एवं चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य में भिलाई और भाटापारा में व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री पद प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित सहित हजारों की संख्या में स्थानीय व्यापारी साथियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने स्वस्फूर्त होकर एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को देंगे। भिलाई में कार्यक्रम का संचालन करते हुए भिलाई चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य शिरीष अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशियों का प्रोफाइल उपस्थितजनों के सामने प्रस्तुत करते हुए व्यापारी हित में उनके द्वारा अब तक किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पारवानी के नेतृत्व में अजय भसीन एवं उनकी टीम ने जीएसटी सरलीकरण और कोरोनाकाल में व्यापारियों को दबावमुक्त व्यापार संचालन करने में प्रशासन द्वारा संवाद कर सक्रिय भूमिका निभाई गई। इस दौरान जय व्यापार पैनल द्वारा भिलाई एवं भाटापारा जिला से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों की घोषणा भी की गई। जिसमें भिलाई जिला से उपाध्यक्ष पद के लिए महेश बंसल एवं मंत्री पद के लिए युवा व्यापारी मनोज बक्त्यानी के नामों की घोषणा की गई। वहीं भाटापारा में चुनाव संचालक कृष्णा कुमार मुंदड़ा (बब्बू मुंदड़ा) एवं प्रभारी वासु माखीजा ने उपाध्यक्ष प्रत्याशी गिरधर गोंविदानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी सुभाष भट्टर द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों की जानकारी उपस्थितजनों को दी। उन्होंने बताया कि श्री गोविंदानी भाटापारा इकाई में 5 बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं भट्टर भी व्यापारी हित के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं।