Bioenzyme एक तरल है जो फलों के छिलकों (संतरा,मुसम्बी,नीबू) व फूलों(गुलाब, मोगरा, गेंदा )से बनाया जाता है । यह प्रकृति का पोषक है, जिसे आप घर की सफाई से लेकर खाद की तरह उपयोग कर सकते हैं। यह फिनाइल का सबसे बेहतर विकल्प है, यह पानी की गुणवत्ता को सुधार ता है, मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है। इसकी सामग्री फलों के छिलके घरों में आसानी से उपलब्ध हैं, फूलों को भी हम मंदिर से एकठ्ठा कर सकते हैं। सिर्फ थोड़ी सी मेहनत से धरती मां की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। यही हमारा भी प्रयास है सहयोग…एक कोशिश