वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले से इस वक़्त बड़ी खबर आई रही है। यहां की हरणी झील में एक नाव पलट गई। नाव पलटने से अब तक 14 लोगों की मौत की सूचना है।नाव पर निजी स्कूल के 27 स्टूडेंट्स सवार थे। इन सभी को बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बैठाया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम अन्य लापता छात्रों की तलाश में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में दुःख जताया और हादसे में मुआवजे का ऐलान किया है।
हरणी झील में नाव पलटने की घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। बता दें, नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
वडोदरा में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हुआ। हरणी झील में नौका विहार करने गए 27 से ज्यादा लोग नाव पटलने से डूब गए। हादसे में 3 स्टूडेंट और दो महिला शिक्षकों सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव दल अन्य छात्रों की तलाश में जुटे हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, झील में नौका विहार के दौरान छात्रों को बिना लाइफ जैकेट पहनाए ही नाव में बैठाया गया था। बताया जा रहा इस नाव की क्षमता 16 लोगों की थी। इसमें क्षमता से अधिक 25 से ज्यादा लोगों को बिठाया गया था। इसी वजह से नाव झील में पलट गई।