रायपुर पहुंचने अनिरुद्धाचार्य महराज का श्रद्धालुओं ने किया जगह-जगह स्वागत

रायपुर। भागवत कथा वाचन के लिए रायपुर पहुंचने अनिरुद्धाचार्य महराज का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न समाज के पदाधिकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहरवासियों ने उनका फूलमाला से स्वागत किया। इस दौरान भारतमाता चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। सड़क के दोनों ओर लोग महराज के स्वागत में कतारबद्ध होकर खड़े रहे। नागपुर की ढोल ताशा पार्टी इस दौरान आकर्षण का केंद्र रही। रंग- बिरंग रोशनी से जगमग शोभायात्रा को देखने आसपास के लोग अपने घरों के सामने और महिलाएं छतों पर इस सुंदर नजारे को निहारते दिखी। श्रद्धालुओं संग अनिरुद्धाचार्य ने की महाआरती भारत माता चौक पर अनिरुद्धाचार्य महराज ने सबसे पहले भारत माता की आरती की। इस आरती में कान्हा बाजारी, ओमप्रकाश बाजारी ओंकार बैस, समिति अध्यक्ष विकास सेठिया, सचिव संजय मितल, अभिषेक अवावाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। भारतमाता चौक से शुरू हुई शोमायात्रा पहाड़ी चौक, मंगलबाजार चौक होते हुए शुक्रवारी बाजार स्टेशन रोड अंडरब्रिज होते हुए कमल दाल चौक, कान्हा बाजारी के निवास होते हुए गुढ़ियारी के कथा स्थल अवधपुरी मैदान पहुंची। शोभायात्रा में रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा उपस्थित रहे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *