- गुरुवार 7जनवरी पेटलस चिल्ड्रन हॉस्पिटल भीम सेन मार्ग समता कालोनी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा अब तक सिकल सेल रोग से पीड़ित किसी भी रोगी को मदद के लिए कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है, फोलिक एसिड पेनिसिलिन और आव्यकतानुसार रक्त चढ़ना जैसी सहायक देखभाल के बावजूद कई बच्चे अभी भी गुणवक्ता युक्त जीवन नहीं जी पा रहे है। जिसके लिए डॉ गौरव एससीडी k रोगियों के लिए सक्रिय रूप से कम कर रहे है, उन्होंने एस सी डी के लिए 100 से अधिक बी एम् टी बोन मैरो ट्रांस्प्लांट किय है जो एक ही केंद्र से बी एम टी द्वारा इलाज किया जा रहा है।