भगवान राघवेंद्र सरकार के जन्म का करण भी गौ माता की सेवा है -राजेश्री महन्त

 

*गौ माता का ही सेवा कर लो योग, यज्ञ, जप, तप, व्रत, पूजा यदि ना कर सको तो भी कोई बात नहीं*

*गौ सेवा मंडल के सदस्य राजनांदगांव के गौ सेवकों के जैसा कार्य कर रहे हैं*

धर्म शास्त्रों के अनुसार मनुष्य के जीवन के केवल चार उद्देश्य धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष हैं यदि आप अपने जीवन में योग, यज्ञ, जप, तप, व्रत और पूजा कर ना सको तो कोई बात नहीं केवल गौ माता का ही सेवा कर लो आपका लोक और परलोक दोनों सुधर जाएगा यह बातें श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ ने अपने सरगुजा प्रवास के दौरान अभिव्यक्त की। विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज का तीन दिवसीय सरगुजा प्रवास संपन्न हुआ, प्रवास के अंतिम दिवस वे सबसे पहले अंबिकापुर में माता महामाया देवी के मंदिर में दर्शन के लिए उपस्थित हुए यहां माता जी का दर्शन, पूजन करने के पश्चात उन्होंने सूरजपुर विकासखंड तथा जिले में क्रमशः कान्हा गौशाला केंद्र जमदेई, राधा कृष्ण गौशाला समिति मानी (डेडरी) के गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में उपस्थित हुए! इसके अतिरिक्त हनुमान मंदिर विश्रामपुर, विश्राम गृह बैकुंठपुर, जिला कोरिया ,तथा विश्राम गृह रतनपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशिष्टजनों, विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों तथा आम नागरिकों से भेंट मुलाकात कर चर्चाएं की इस दौरान उन्होंने जनता जनार्दन को गौशालाओं में संबोधित करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस में लिखा है संभु बिरंचि विष्णु भगवाना, उपजहिं जासु अंस तें नाना, अर्थात जिस परमपिता परमेश्वर के अंश मात्र से भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की उत्पत्ति हुई है उस परमात्मा ने गौ माता की सेवा के लिए मनुष्य का शरीर धारण किया, हम सब को तो परमात्मा की कृपा से मनुष्य का शरीर सहजता से प्राप्त हो गया है, इसे पा कर मत खोना। याद रखना इससे आपका लोक और परलोक दोनों संवर जाएगा, श्री गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि भगवान राघवेंद्र सरकार का जन्म विप्र धेनु सुर संत हित लिन्ह मनुज अवतार। सरगुजा प्रवास में जगह-जगह पर गौ सेवा मंडल सरगुजा के सदस्यों ने उनका भव्य आत्मीय स्वागत किया, उनका उत्साहवर्धन करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि मुझे जिला राजनांदगांव प्रवास के तहत आप लोगों के ही तरह नवयुवकों का उत्साह देखने को मिला था जो स्वेच्छा से, अपनी साधन से, सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त या बीमार गौवंशियों की श्रद्धा- भक्ति पूर्वक सेवा कर रहे हैं, यहां आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई 10-12 साल के बच्चों से लेकर नौजवान और बड़े बुजुर्ग तक गौ सेवा के कार्य में लगे हुए हैं यही हमारा भारतीय सनातन संस्कृति है! यही हमारा कर्तव्य है और यही हमारा धर्म भी है। इस पूरे दौरे के कार्यक्रम में विशेष रुप से जनपद सदस्य कमलेश सिंह, शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, पर्वतारोही राहुल गुप्ता के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर गौ सेवा मंडल सरगुजा से दीपक शुक्ला, रिंकू तिवारी, हिमांशु जायसवाल, रिकेश मिश्रा, संदीप ठाकुर सहित उनका पूरा टीम एवं अमीर चंद गुप्ता, अनिल रजवाड़े, डॉक्टर नरेंद्र, राम लखन गुप्ता, बाबूलाल रजवाड़े, भगवती देवी गौशाला सूरजपुर से भोला प्रसाद अग्रवाल, राम कृष्ण ओझा, अमृत लाल अग्रवाल ,श्रवण चौरड़िया तथा सुनील अग्रवाल, मुकेश जिंदल एवं अग्रसेन गौ सेवा सदन अंबिकापुर में कर्ता राम गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ तनवीर अहमद, वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉक्टर सीके मिश्रा, महेंद्र पांडे, नीलेश तिवारी, प्रत्येक जिला मुख्यालय के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गण सहित लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *