सभापति प्रमोद दुबे ६ नवम्बर की निगम समान्य सभा लेकर सत्ता पक्ष कोंग्रेस विपक्ष भाजपा एवं निर्दलीयों पार्षदों की पृथक पृथक बैठक लेकर मांगा सहयोग

सभापति  प्रमोद दुबे ने 6 नवंबर की निगम सामान्य सभा को लेकर सत्ता पक्ष कांग्रेस, विपक्ष भाजपा एवं निर्दलीय पार्षदों की पृथक-पृथक बैठक लेकर सभा संचालन हेतु मांगा सहयोग
सामान्य सभा की बैठक में अनावष्यक व्यवधान न डालने एवं विषय से हटकर चर्चा न करने का पार्षदों से सभापति का अनुरोध
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने निगम मुख्यालय भवन के प्रथम तल पर निगम सभापति चेम्बर में नगर निगम रायपुर के सचिवालय के माध्यम से दिनांक 6 नवंबर 2020 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे निगम मुख्यालय भवन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में आयोजित वर्तमान नगर पालिक निगम परिषद की पहली सामान्य सभा की बैठक को लेकर नगर निगम रायपुर के सत्ता पक्ष कांग्रेस, विपक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय पार्षदों की पृथक-पृथक बैठक लेकर उनसे राजधानी रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के संचालन हेतु सभी पार्षदों से सहयोग मांगा ।
सभापति प्रमोद दुबे ने महापौर एजाज ढेबर, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, एल्डरमेनों, सत्ता पक्ष कांग्रेस के पार्षदों, विपक्ष भाजपा के पार्षदों, निर्दलीय पार्षदों के पृथक -पृथक बैठक लेकर उनसे कहा कि रायपुर नगर निगम राजधानी का नगर निगम है एवं यहां की सामान्य सभा की गतिविधि व कार्यवाही का संदेष न सिर्फ राजधानी रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ प्रदेष एवं देष में पहुंचता है। इसलिए नगर निगम के सभी पार्षदों का दायित्व है कि वे सभा संचालन में सहयोग करें। सभापति दुबे ने पार्षदों से अनुरोध किया कि वे सामान्य सभा की बैठक के दौरान अनावष्यक व्यवधान बैठक की कार्यवाही में न डाले एवं एमआईसी द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निर्धारित सामान्य सभा की बैठक के एजेण्डे से हटकर विषय में अपने विचार न रखे। सभापति दुबे ने सत्ता पक्ष विपक्ष एवं निर्दलीय पार्षदों को बताया कि नगर निगम की सामान्य सभा की वर्तमान परिषद की पहली बैठक में वर्तमान के नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की अवधि को देखते हुए कोविड 19 के वायरस संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु सामान्य सभा हाल में सभी जनप्रतिनिधि पार्षदों से उपस्थित जनों के लिए मास्क, हैण्ड सेनेटाईजर, फेस शील्ड की व्यवस्था करवाने संबंधित अधिकारियों को प्रषासनिक तौर पर निर्देषित किया गया है। वहीं सामान्य सभा की बैठक में प्रवेष के पूर्व मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य कारी नियम का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन संचालन व बैठक व्यवस्था में करवाने निर्देषित किया गया है। सामान्य सभा हाल में प्रवेष लेने के पूर्व आक्सीमीटर से सभी लोगो के शरीर के तापमान एवं पल्स की जांच नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु अनिवार्य रूप से करने की प्रषासनिक व्यवस्था करने के निर्देष संबंधित निगम अधिकारियों को दिये गये है। सभापति दुबे ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधि पार्षदों से वर्तमान के कोविड 19 संक्रमण काल से सुरक्षा व बचाव हेतु विषेष ध्यान रखकर नगर हित में सामान्य सभा में लोककल्याणार्थ मुद्दों पर खुलकर बहस करने का सुझाव दिया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *