महापौर एजाज ढेबर ने कोविड 19 जांच हेतु नि : शुल्क चलित सेवा के रूप में प्रत्येक जोन हेतु 1-1 ई रिक्षा मोबाइल टेस्टिंग यूनिट का किया शभारंभ ।

कोरोना से बचाव के लिये सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू के लक्षणों पर जांच तुरंत करायें, महापौर का समस्त राजधानीवासियों से आव्हान
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने नगर निगम रायपुर के 10 जोनो में से प्रत्येक जोन के क्षेत्र के वार्डो में जाकर कोविड 19 जांच हेतु निःषुल्क चलित सेवा मोबाईल टेस्टिंग यूनिट के रूप में 10 ई रिक्षा की सेवा का उत्तम स्वास्थ्य सुरक्षित जीवन के लिये संकल्प लेते हुए नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जनस्वास्थ्य हितकारी पहल पर शुभारंभ किया। उक्त ई रिक्षा कोविड 19 जांच हेतु निःषुल्क चलित सेवा मोबाईल टेस्टिंग यूनिट के रूप में सभी 10 जोनो के वार्डो में पहुंचकर नागरिको की निःषुल्क कोविड 19 जांच का कार्य जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करेगी।
महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार ने नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो के रहवासी समस्त राजधानीवासियों से कोरोना से बचाव के लिये सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू के लक्षणों पर जांच तुरंत करवाने का आव्हान किया है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ शासन एवं स्वास्थ्य विभाग एवं रायपुर जिला प्रषासन के दिषा निर्देषों के अनुरूप रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम करने प्रषासनिक तौर पर सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों, समाज सेवियों के सहयोग से निरंतर प्रतिदिन सतत उपाय सुरक्षात्मक तरीके से प्राथमिकता के आधार पर सुनिष्चित किये जा रहे है। राज्य शासन की जनस्वास्थ्य हितकारी मंषा के अनुरूप नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प है। सभी नागरिक कोरोना से बचाव के लिये कोविड 19 मोबाईल टेस्टिंग यूनिट की कोविड 19 जांच हेतु निःषुल्क चलित सेवा का लाभ उठाकर कोरोना से बचाव के लिये सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू के लक्षणों पर जांच तुरंत कराये।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *