इन जगहों पर भरा पानी घरों पर ..….
जोन कमिश्नर को 2 दिन पहले आगाह भी किया गया था*
जहा एक तरफ महापौर एजाज ढेबर पूरी सक्रियता के साथ शहर की पूरी गंदगी को साफ़ करने के लिये खुद नाले में उतर रहे है , वही दूसरी तरफ जोन 3 कमिश्नर एवं अधिकारियों को जलभराव क्षेत्र की सुध लेने का समय नही है.
जोन 3 के अंतर्गत आने वाले गुरुगोविंद सिंह वार्ड 29 में काली नगर, गौरव नगर , सोनिया चौक जैसे क्षेत्र में हल्के बारिश में भी घरों में पानी भर गया. इस क्षेत्र में लगातार हर साल यही स्तिथि निर्मित रहती है. बारिश शुरू होने से पूर्व ही अधिकारियों को आगाह किया गया था परंतु कोई तैयारी न होने की वजह से बस्ती एवं घरों में पानी भर गया.
ज्ञात है कि क्रोस वोटिंग करके पार्टी से निष्कासित पार्षद पुरषोत्म बेहरा काफी समय से नदारद है. वार्ड पार्षद द्वारा भी कोई पहल नही दिख रही. वार्ड की कांग्रेस कमिटी द्वारा ही समय समय पर लोगो की समस्या सुलझाई जा रही.
2 दिन पहले क्षेत्र के निवासियों ने आगाह भी किया था
क्षेत्र की जनता ने जोन 3 जाकर अधिकारियों को आगाह भी किया था . परन्तु किसी ने गम्भीरता से नही लिया .ये क्षेत्र हर साल बारिश में भरता है ये जानकारी जोन के समस्त अधिकारियों को पहले से है,परंतु अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से परेशानी लगातार बनी हुई है.