विश्व दुग्ध दिवस -1 जून ऊंटनी का दूध :लाभकारी एवं गुणकारी जो विटामिन एवं रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने वाले गुणों से भरपुर है ।

ऊंट ऊँटनी की शारारिक सरंचना ऐसी होती है की वे बिना पानी पिये हफ़्तों तक गुजार सकते है ।राजस्थान में राइका समुदाय द्वारा उत्पादित कैमल मिल्क की मार्केटिंग करने वाली कंपनी कैमल करिश्मा के सहसंस्थापक हनुवंत सिंह राठौड़ का कहना है स्वास्थ्य संबंधी फायदों को देखते हुये भारत मे कैमल मिल्क के प्रति लोगो का रुझान  बढ़ा है।जिनके बच्चे आर्टिजा से पीडित है । परंतु धीरे धीरे कैमल मिल्क राजसथान के पारंपरिक सेहतमन्द भोजन का हिस्सा बनता जा रहा है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *