नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी इस बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। DA और DR में इस वृद्धि के बाद, कर्मचारियों की सैलरी में महत्वपूर्ण उछाल देखने को मिला है।
अब केंद्रीय कर्मचारी सरकार से अन्य भत्तों में भी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। पिछली बार भी जब भत्ते में बढ़ोतरी हुई थी, तब DA 50 प्रतिशत तक पहुंच गया था और इसके साथ ही अन्य भत्तों जैसे हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी वृद्धि की गई थी। सातवें वेतन आयोग ने सुझाव दिया है कि जब DA 50 प्रतिशत से अधिक हो जाए, तो HRA और अन्य कुछ भत्ते भी बढ़ाए जाने चाहिए।
इस नीति के अनुसार, विभिन्न सरकारी विभागों ने HRA, स्पेशल अलाउंस और एजुकेशन अलाउंस जैसे कई भत्तों में वृद्धि की थी। अब सवाल उठता है कि क्या इस बार भी HRA और अन्य भत्तों में वृद्धि होगी।
महंगाई भत्ता मूल वेतन का एक निश्चित प्रतिशत होता है, जिसका उद्देश्य मुद्रास्फीति के प्रभाव को संतुलित करना है। इसे आमतौर पर हर छह महीने में जीवन-यापन सूचकांक के अनुसार समायोजित किया जाता है। महंगाई भत्ते के साथ अन्य भत्तों में भी वृद्धि की जाती है, जिनमें मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, वाहन भत्ता, ड्रेस अलाउंस, स्प्लिट ड्यूटी अलाउंस और ड्यूटी भत्ता शामिल हैं।