जेसीआई रायपुर वामा कैपीटल का ऑनलाइन कुकिंग क्लास संपन्न

 

अभी पूरे देश में लाकडाउन का समय बढ गया है और सभी लोग घर मे अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे है ऐसे में कुछ नया करने और बच्चों की फरमाइश को पूरा करते मम्मीयां थक न जाए ,इस सोच के साथ इस बार जेसीआई रायपुर वामा कैपीटल द्वारा विगत दिनों ऑनलाइन कुकिंग क्लास का आयोजन कराया गया।

देशभर में आयोजित इस वर्कशाप में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए । देहरादून से फिनिशिंग कोर्स कर Expert trainer n Instagram Page Foodelixirr owner Mrs.Prachi Agrawal द्वारा online कुकिंग सेशैन कराया गया जिसमे दो तरह के स्टार्टर और एक थाई सूप बनाना बताया गया।

इस कुकिंग क्लास की खासियत यह थी कि इस लाकडाउन के दौरान जो भी घर में आसानी से उपलब्ध चीज़े है उन से रसिपी बनाना सिखाया गया।

मैक्सिकन फूड और तरह तरह के slaw बनाना भी सिखाया गया ।
इस दो घंटे के वर्क शाप में देश के कोने – कोने से लोग जुड़े ।

एक्सपर्ट प्राची अग्रवाल द्वारा पलेटिंग के टिप्स भी बताए गए।आखिर में सवाल जवाब का सैशन रखा गया जिसमे लोगो ने रेसिपी संबंधित सवाल किए।

इसमें दिल्ली से आई रचना अग्रवाल ने सैशन के बीच बीच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *