रायपुर जिला के सचिव एकांत अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी को देर से आरंभ किया एवं खरीदी की अंतिम तिथि जल्द घोषित कर किसानो के साथ छल कर रही है ।
आम आदमी पार्टी रायपुर जिला के अध्यक्ष कमल नायक ने छत्तीसगढ़ के किसानों से मुलाकात कर जानकारी दी । किसानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार दाना दाना धान खरीदने की बात कही थी एवं धान खरीदी में से बचने के लिए कभी बारदाने का कभी टोकन का बहाना बनाकर किसानों के धान की खरीदी में कोताही बरत रही है । जिलाध्यक्ष कमल नायक ने रायपुर जिला के कलेक्टर के द्वारा भूपेश बघेल जी को धान खरीदी की तिथि बढ़ाने के लिए जिला के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्ञापन दिया ।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यदि भूपेश सरकार किसानों के हित में धान खरीदी का डेट नही बढ़ाती है तो प्रदेश के किसानों के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी ।