रायपुर। राज्य में किसानों को अंतर की राशि देने के लिए समिति का गठन किया गया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुताबिक कृषि मंत्री की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।समिति में मंत्री अमरजीत भगत, मो. अकबर, डॉ प्रेम साय सिंह और मंत्री उमेश पटेल भी शामिल हैं। समित ने राज्यों का अध्ययन किया है। इसके तहत जल्द ही किसानों को अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। अमरजीत भगत ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के रोड़े के कारण 1800 रुपए में की गई धान की खरीदी। 25 सौ रुपए देने की अपनी घोषणा पूरा करेगी सरकार।