रायपुर। छत्तीसगढ़ के सिरपुर में भिक्षुणियो प्रथम अंतर्राष्ट्रीय व उपासिका धम्मचर्चा एवं प्रीति अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सिरपुर में तीन दिवसीय रखा गया था इसमें देशभर से बौद्ध समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और इस आयोजन का आनंद उठाया और बौद्ध समाज को आगे बढ़ाने व भिक्षुणियो को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श भी किया गया है और शासन से भी सिरपुर में भिक्षुणियो के लिए बेहतर काम करें इसके लिए गुहार भी लगाई है। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताजी शामिल थे।
बौद्ध समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीएस जागृत ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर से बौद्ध समाज और भिक्षुणियो सिरपुर में हुए आयोजन में शामिल हुए और 21 देशों के बौद्ध भिक्षु सिरपुर में आकार शांति की खोज कर रहे हैं। 24 घंटे विश्व शांति के लिए प्रार्थना किए और सिरपुर के कई स्थानों पर झुंड में बटे भिक्षु शामिल थे। बौद्ध समाज के इस आयोजन में देश भर से अलग-अलग देश थाईलैंड सिंगापुर जापान मलेशिया समेत अन्य देशों से भिक्षु शामिल होकर आपस में विचार-विमर्श भी किया गया और बौद्ध समाज को आगे बढ़ाने व सांस्कृतिक विभाग द्वारा भिक्षु व बौद्ध समाज के धरोहर को सहेज के रखने पर विचार किया और शासन से भी मांग किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताजी नंद कुमार पटेल भी बौद्ध समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए ।
उन्होंने कहा कि बौद्ध समाज के इस धरोहर व उनके आयोजन के लिए मैं सरकार से गुहार लगाकर 500 करोड़ रुपए की मांग करूंगा।भूपेश बघेल ब्राह्मणवादी है और वे जापान के जापान प्रधानमंत्री से बात करेंगे जरूरत पड़े तो जापान के प्रधानमंत्री से बात कर सिरपुर के विकास के लिए भीख मांगने। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी इस विषय को लेकर चर्चा करेंगे।