नवापारा- राजिम -माघी पुन्नी मेला में नट द्वारा एक से बढ़कर हैरतअंगेज कारनाम दिखाया जा रहा है। पामगढ़ से आए खेल दिखाने वाले नट परिवार के 7 वर्षीय बच्ची दीपिका नट ने रस्सी के सहारे चल कर लोगों को हैरत में डालकर उन्होंने रस्सी पर रिंग लगाकर चलकर दिखाया, तो लोटा लेकर व चप्पल के माध्यम से भी रस्सी के सहारे चला। छोटी बच्ची ने बांस का डंडा लेकर बैलेंस बनाते हुए रस्सी में चलकर दिखाया। बच्ची के पिता गोविन्दा एवं मां माधुरी नट ने बताया कि दीपिका कक्षा दूसरी में पढ़ाई कर रही है। इस तरह के करतब दिखाना हमारे बाप-दादाओं ने शुरू किया था जिसे हम आज भी कर रहे है और इनसे जो आमदनी होती है उन्हीं से परिवार का गुजर बसर करते है। उन्होंने बताया कि मेले के अवसर पर एक दिन में 1000-1200 रू. तक की आमदनी हो जाती है। अक्सर हम मेले व मड़ई में खेल दिखाने के लिए जाते है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा इन्हें समय-समय पर सहायता भी दी जाती है। इस बात का स्वीकार करते हुए उन्होंने बताया कि हम नट जाती के है यही हमारा धंधा है। खेल दिखाने के बाद दर्शकों से जो तालियां मिलती है, उससे हमारा हौसला बढ़ता है। हम यह सोचते है कि इस खेल के जरिए लोंगों का मनोरजंन भी हो जाता है। यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के दाहिनां ओर इन्होंने जब करतब दिखाना शुरू किया, तो लोगों की भारी भीड़ अपने मोबाईल, कैमरा के माध्यम से फोटो खिंचते रहे तथा उस बच्ची के सम्मान में रूपये भी दिए