पल्लवी हर्बल केयर द्वारा 13 ऑक्टोबर को ललित महल में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है । पल्लवी मनुदेव गोंडा जी ने अपने ब्रेंड ” डियर ज़िंदगी ” के बारे में बताते हुए कहाँ की वो पूरी दुनियां में अपने इस ब्रेंड एवं अपने इस उद्देश्य को पूरे भारत में एक विश्वसनीय ब्रेंड के रूप में देखना चाहती है। इस ब्रेंड के अंतर्गत पल्लवी जी आयुर्वेदिक स्मोक व सोप,स्क्रब आदि की लॉन्चिंग पर छत्तीसगढ़ की जनता को ये सौगात देने के लिए इसकी लॉन्चिंग रायपुर से ही करने जा रही है । इस आयुर्वेदिक स्मोक से कफ़,कोल्ड दूर होता है व इसके फायदों को बताते हुए कहाँ की इसमें अन्य फेलवर भी बनाएं जा रहे है, जिसमे सिर्फ आयुर्वेदिक सामग्री का ही प्रयोग किया गया है ।
श्री मनुदेव गोंडा जी ने बताया कि इस आयोजन में कई पुरस्कार रखें गए है, तथा उन्होंने अपील की है कि इस आयोजन में पूरे प्रदेश से लोग सहपरिवार समीलित हो कर इस आयोजन का आनंद उठाये । कार्यक्रम में विशेषता के तौर पर गरबा करने आने वालों को आयोजकों की तरफ से खीर वितरण की जाएंगी । यह आयोजन पूरी तरह से निःशुल्क है ताकि राजधानी निवासी इसका पूरा लुफ्त उठा सकें ।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में श्री भूपेश बघेल जी सहित मंत्री, विधायक व शहर के समानित समाजसेवी, उद्योगपति, गण्डमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे । धूम्रपान को हानिकारक से सेहतमंद बनानें के लिए गोंडा परिवार द्वारा आयुर्वेदिक स्मोक को ट्रेडमार्क,एफ.डी.आई व तमाम सारी कागची कार्यवाही के बाद इसकी लॉन्चिंग की जा रही है ।