महापौर ने कोपलवाणी के बच्चों की प्रतिभा को सराहा::

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने सुन्दर नगर में छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं समाज सेवा विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त मुकबधिर स्कूल कोपलवाणी में पहुंचकर वहां अध्ययनरत बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस दौरान महापौर के साथ नगर निगम के पार्षद सतनाम सिंह पनाग, पूर्व पार्षद  राधेश्याम विभार, जसबीर सिंह ढिल्लन उपस्थित थे। महापौर ने कोपलवाणी का व्यवस्थित तरीके से संधारण संचालन छत्तीसगढ़ शासन की समाज हितकारी योजना के तहत किए जाने का शासन की लोककल्याणकारी मंशा व कार्य को सराहा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन कोपलवाणी जैसी समाज हितैषी संस्थाओं को हर संभव व्यवहारिक तरीके से प्रोत्साहन व संरक्षण देने का कार्य पंचायत एवं समाज सेवा विभाग के माध्यम से करने कृत संकल्पित है। महापौर ने कोपलवाणी के शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि  वे प्रतिभाशाली बच्चों को मजबूत बनाने का कार्य प्रण लेकर निरंतर समाज हित में करने जुटे रहे। महापौर ने कहा कि कोपलवाणी के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें समुचित प्रोत्साहन व स्नेह स्वरूप संरक्षण की आवश्यकता है, जो छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उन्हें निरंतर प्राप्त हो रहा है। शिक्षकों द्वारा समुचित प्रशिक्षण प्राप्त होने से ये बच्चे बड़े होकर देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश व समाज के विकास व निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदार अवश्य बन सकेंगे।

 

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *