छत्तीसगढ़ सिटी सेंटर मॉल पंडरी में ड्रीम कोरनर इवेंट एंड प्रमोशन के द्वारा
19 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के पाक कला को बढ़ावा देने हेतु ट्राई कलर थीम पर कुकिंग कामपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी आयु के लोग भाग ले सकते हैं। इसमें प्रवेश निशुल्क है । कार्यक्रम के आयोजक श्रीमति ईशानी तोतलानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विनिगं कैटैगिरी इस प्रकार है – बेस्ट डिश, बेस्ट प्रजेंटेशन, नालेज कवीन, बेस्ट आऊट फिट । इसके अलावा भी अनेक पुरस्कारों के द्वारा विजेताओं को नवाजा जायेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्टैशन कराना अनिवार्य है । इसके लिए आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9009561999,0771-4900203 ।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक है- माँम किचन, एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल, दिशा कुकिंग सटूडियो, अनोखा बंधन मैरिज बयूरो ।
इस कार्यक्रम मे चीफ गेस्ट है -श्रीमति सत्यम मिश्रा, श्रीमति अनिता लुनिया,श्रीमति प्रगति बाजपेयी, श्रीमति ऊषा अग्रवाल हैं।
कार्यक्रम के जज- श्रीमति आशा
मथानी , शेफ दिशा जैन, शेफ प्रतिभा शमाँ ।
प्रमुख सहयोगी-श्रीमति सुमन सिहानी, श्रीमति सुनिता तीथानी,श्रीमति अंजना शमाँ, श्रीमति अनिता अग्रवाल, श्रीमति जयोति राठौड़ , सविता गुप्ता जी, गायत्री यदु जी, यशा वेगड़ जी , लीला साहू जी है।