बसना/रायपुर(Raipur) विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल की उपस्थिति में बसना के कृषि उपज मंडी प्रांगण में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के समर्थन में बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रबुद्ध समागम अभियान पर चर्चा की गई।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ होने से आमजनों को मतदान में सहूलियत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह सोच राष्ट्रहित में है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में विगत वर्षों में देश की संसद में अनेक ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं । जिनसे प्रगतिशील परिवर्तन देखने को मिला है और हम लगातार विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ राष्ट्रीय हित में है क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। साथ ही सरकारों और जनप्रतिनिधियों को भी जनता की सेवा करने का अधिक समय मिलेगा जो बार बार चुनाव होने से बाधित होता है ।उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से शिक्षा प्रणाली में असुविधा होती है, जिससे छात्र और शिक्षक प्रभावित होते हैं, और इसके लिए अर्धसैनिक बलों, चुनाव आयोग के कर्मियों और रसद व्यवस्था की भी आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर सांसद रूप कुमारी चौधरी,जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ.एन के अग्रवाल,नगर पंचायत बसना अध्यक्ष डॉ. खुशबू अग्रवाल, नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देवेश निषाद, जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष डिलेश्वरी मिलाप निराला, जनपद पंचायत पिथौरा अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे, जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित कुमार पटेल, जनपद पंचायत बसना विधायक प्रतिनिधि खोलबाहरा निराला, मण्डल अध्यक्षगण नरेंद्र यादव, अभिमन्यु प्रधान, आशीष शर्मा, नरहरी पोर्ते, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बता दें कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है। इसका मतलब यह है कि पूरे भारत में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे। यानी मतदान एक ही समय के आसपास होगा। वर्तमान में, राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग होते हैं ।